हँसता चेहरा
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इस कलयुग में संपन्न होने और सुखी रहने का एक ही फार्मूला -जी हुजूरी -यस बॉस -स्वार्थी होना -बेपरवाह होना -दोहरे चेहरे रखना एवं बेशर्म हो जाना …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हर हँसता चेहरा अंदर से खुश हो ये जरुरी नहीं ,हर पैसे वाला या संपन्न दिल के मायनों में -रिश्तों में अक्सर गरीब ही होता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अमूमन 99% हर इंसान अपनी बीवी -अपनी नौकरी -व्यापार से असतुंष्ट होता है ,अक्सर उसे सामने वाले की तकदीर ही सही लगती है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जो व्यक्ति जितनी जल्दी आपके साथ अपनापन दर्शाता है ,उससे कहीं जल्दी वो अपना परायापन और अपनी औकात दिखा देता है ,इसलिए बहुत सावधानी के साथ हाथ मिलाइये …
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??