स्वार्थी कहाँ प्रार्थी l ना ही सत्य साथी ll
स्वार्थी कहाँ प्रार्थी l
ना ही सत्य साथी ll
नहीं सही हितार्थी l
ना ही सही सार्थी ll
मुर्ख ही मुर्ख बसे l
विवेक विवादार्थी ll
कैसे बुरा ना हो l
जो न सही विद्यार्थी ll
नरमी से बने है l
गरम न हो अभ्यर्थी l
शरण देने बन बन l
न बन बन शरणार्थी ll
है कृपा कृपा पात्र l
सहज स्वाध्यायार्थी ll
विषय प्यास सहज रख l
नहीं है सोमार्थी ll
अरविन्द व्यास “प्यास”
व्योमत्न