स्वागत गीत
स्वागत गीत
✍? अनुज तिवारी
धन्य भाग्य , हम धन्य-धन्य
जो आप पधारे मेरे आंगन l
श्रीमान आपकी स्वागत मे ,
हाजिर है ये मेरा तन-मन l
पावन चरण आप यहां लाएं
पावन मेरी धरा हो जाए !
महक उठे खुशियों से सारे ,
राह ताकते उजड़े उपवन l
धन्य भाग्य , हम धन्य-धन्य l
जो आप पधारे मेरे आंगन l
सुन्दर फूलों की माल बनाकर l
स्वागत मे मै थाल सजाकर l
टीका कर हल्दी चावल का ,
करूं आपकी आरती बन्दन l
धन्य भाग्य , हम धन्य-धन्य l
जो आप पधारें मेरे आंगन l
एक छोटा अहसान करें l
मेरी पूजन स्वीकार करें l
मै परोसूं मेवा मिष्ठान ,
छत्तिस भोग भरा पकवान l
धन्य भाग्य हम धन्य-धन्य l
जो आप पधारे मेरे आंगन l
जीवन ज्योति चिराग मिला l
जो सेवा का सौभाग्य मिला l
पाहुन बन कर मान बढाये ,
आप यहां आकर मनभावन l
धन्य भाग्य हम धन्य-धन्य l
जो आप पधारे मेरे आंगन l
अनुज तिवारी ” इन्दवार”