*स्वस्थ देह दो हमको प्रभु जी, बाकी सब बेकार (गीत)*
स्वस्थ देह दो हमको प्रभु जी, बाकी सब बेकार (गीत)
_________________________
स्वस्थ देह दो हमको प्रभु जी, बाकी सब बेकार
1)
धन-दौलत में क्या रक्खा है, पद-पदवी सब झूठे
जो जन स्वस्थ नहीं हैं उनसे, जग के सब सुख रूठे
छप्पन भोग-छतीसों व्यंजन, क्या खाए बीमार
2)
हाथों में दो वह ताकत हम, मुट्ठी बॉंधें कस के
पैरों में दो शक्ति धरा के, चक्कर अपने बस के
सब रोगों से मुक्त हमें कर, तन में करो सुधार
3)
रोग-ग्रस्त कब देह तुम्हारा, ध्यान लगाने पाती
गर्दन शीश और धड़ बोलो, कहॉं सीध में आती
सॉंसों की लय प्रभो साध दो, करके दूर विकार
स्वस्थ देह दो हमको प्रभु जी, बाकी सब बेकार
—————————————
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615 451