स्वच्छता
देश में स्वच्छता अभियान चलाया जाय
कोने-कोने से गन्दगी दूर भगाया जाय
अगर रहना है स्वस्थ हमेशा सभी को
अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाय।
जहां स्वच्छता वहां लक्ष्मी निवास करें
हर पल तरो ताजग़ी का एहसास करें
हर आदमी जागरूकता दिखाने लगे
गन्दगी खत्म हो जाएगी विश्वास करें।
शौचालय बनाकर उसका जरूर उपयोग करें
शौच के बाद खाने के पहले साबुन प्रयोग करें
जियेगे हमेशा स्वस्थ, मस्त, मजबूत जिंदगी
शौच के पहले गुनगुना पानी बाद में योग करें।
नूरफातिमा खातून नूरी
जिला-कुशीनगर
उत्तर प्रदेश