Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 Mar 2024 · 3 min read

*स्मृति: शिशुपाल मधुकर जी*

स्मृति: शिशुपाल मधुकर जी
🍂🍂🍂🍂🍃🍃🍃
3 अक्टूबर 2021 रविवार को मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), कॉंठ रोड, मुरादाबाद पर शिशुपाल मधुकर जी से मेरी भेंट एक साहित्यिक कार्यक्रम में हुई थी। भारी शरीर, मुखमंडल पर गंभीरता, सटीक बात कहने का स्वभाव तथा बात से बात रखने तक सीमित वह मुझे बहुत भाए।

कार्यक्रम कवि और लेखक अशोक विश्नोई जी के अभिनंदन तथा अभिनंदन-ग्रंथ के प्रकाशन से संबंधित था। बहुत से दिग्गज इस कार्यक्रम के साथ जुड़े थे। अलग-अलग जिम्मेदारियॉं विभिन्न पदों पर आसीन रहते हुए उन सबके द्वारा निभाई जा रही थीं । लेकिन इन सबसे अलग शिशुपाल मधुकर जी मानों अनासक्त कर्मयोगी के समान अशोक विश्नोई जी के इस कार्यक्रम को अपने कार्यक्रम से भी बढ़कर मानते हुए कार्य में जुटे हुए थे।
समारोह में मेरे द्वारा भी कुंडलिया का पाठ अशोक विश्नोई जी के सम्मान में हुआ था। जितने समय मैंने काव्य-पाठ किया, शिशुपाल मधुकर जी मेरे अगल-बगल या पीछे मुस्तैदी से समूचे आयोजन पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे।
इसी कार्यक्रम में अशोक विश्नोई जी की एक लघु फिल्म शपथ का प्रीमियर भी हुआ। फिल्म आधे घंटे की थी। इसमें एक दृश्य में अशोक विश्नोई जी के साथ शिशुपाल मधुकर जी भी नजर आए । मैंने फिल्म के परदे पर दिखाई जा रहे इस दृश्य को मैत्री का एक दुर्लभ दृश्य मानते हुए अपने कमरे में कैद कर लिया।

शिशुपाल मधुकर जी साहित्य-साधना में अग्रणी व्यक्ति थे। 21 जनवरी 1958 को जन्मे तो बिजनौर जनपद में थे लेकिन उनकी साहित्यिक सेवाऍं मुरादाबाद के खाते में ही लिखी जाऍंगी। यहीं पर 2 मार्च 2023 को आपका निधन हुआ था। कविताओं की दो पुस्तकें आपकी प्रकाशित हुईं।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2015 में आपने जन जागृति चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। इसके माध्यम से ऑंखों के कैंप और स्वास्थ्य से संबंधित शिविर भी लगे।

लघु फिल्म का निर्माण आपका शौक था। अशोक विश्नोई जी से भी आपकी निकटता संभवतः लेखन, अभिनय और फिल्म निर्माण के साथ समान रुचि होने के कारण प्रगाढ़ हुई। आपने कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध एक लघु फिल्म मेरा क्या कसूर था बनाई। इस फिल्म में पटकथा और गीत भी आपके ही थे।
अशोक विश्नोई जी के कार्यकारी निर्माता के तौर पर आपने एक लघु फिल्म नर्क सिने-संसार को दी। इसमें शराब के विरुद्ध जनचेतना जगाई गई। किसी मकसद के साथ फिल्म का निर्माण करना आपका मिशन था।

शिशुपाल मधुकर जी ने सारा जीवन ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ में नौकरी की थी। वहीं से रिटायर भी हुए । यूनियन के माध्यम से मजदूरों के हितों की लड़ाई भी लड़ी। उनके काव्य में बहुत कुछ उनका जीवन प्रतिबिंबित हुआ है।अंत में प्रस्तुत है मधुकर जी का एक गीत जिसमें एक मजदूर-बिरादरी के अभिन्न अंग के रूप में उनकी मनोभावनाऍं काव्य के रूप में प्रवाहित हो रही हैं:-

मजदूरों की व्यथा-कथा तो, कहने वाले बहुत मिलेंगे/पर उनके संघर्ष में आना,यह तो बिल्कुल अलग बात है

कितना उनका बहे पसीना,कितना खून जलाते हैं/हाड़ तोड़ मेहनत करके भी,सोचो कितना पाते हैं

मजदूरों के जुल्मों-सितम पर,चर्चा रोज बहुत होती है/उनको उनका हक दिलवाना,यह तो बिल्कुल अलग बात है

मानव हैं पर पशुवत रहते, यही सत्य उनका किस्सा है/रोज-रोज का जीना मरना,उनके जीवन का हिस्सा है

उनके इस दारुण जीवन पर,ऑंसू रोज बहाने वालों/उनको दुख में गले लगाना,यह तो बिल्कुल अलग बात है

है संघर्ष निरंतर जारी,यह है उनका कर्म महान/वे ही उनके साथ चलेंगे, जो समझें उनको इंसान/निश्चित उनको जीत मिलेगी,पाऍंगे सारेअधिकार/लेकिन यह दिन कब है आना,यह तो बिल्कुल अलग बात है

तात्पर्य यह है कि लेखन और जीवन से तादात्म्य स्थापित करते हुए शिशुपाल मधुकर जी एक लय में चलने वाले व्यक्ति थे। वह वैसे ही थे, जैसे वह दिखते थे। जैसा कहते थे, जैसा बोलते थे, जैसा लिखते थे, वही उनका जीवन था। उन्हें शत-शत प्रणाम
—————————————-
संदर्भ: साहित्यिक मुरादाबाद व्हाट्सएप समूह पर डॉक्टर मनोज रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत सामग्री
—————————————
लेखक:रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

Language: Hindi
43 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
जीव कहे अविनाशी
जीव कहे अविनाशी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
"बुराई की जड़"
Dr. Kishan tandon kranti
भैया दूज (हिंदी गजल/गीतिका)
भैया दूज (हिंदी गजल/गीतिका)
Ravi Prakash
राज नहीं राजनीति हो अपना 🇮🇳
राज नहीं राजनीति हो अपना 🇮🇳
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
होली आ रही है रंगों से नहीं
होली आ रही है रंगों से नहीं
Ranjeet kumar patre
खिड़कियाँ -- कुछ खुलीं हैं अब भी - कुछ बरसों से बंद हैं
खिड़कियाँ -- कुछ खुलीं हैं अब भी - कुछ बरसों से बंद हैं
Atul "Krishn"
నేటి ప్రపంచం
నేటి ప్రపంచం
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
* मंजिल आ जाती है पास *
* मंजिल आ जाती है पास *
surenderpal vaidya
आधुनिक समाज (पञ्चचामर छन्द)
आधुनिक समाज (पञ्चचामर छन्द)
नाथ सोनांचली
जी.आज़ाद मुसाफिर भाई
जी.आज़ाद मुसाफिर भाई
gurudeenverma198
हम वो हिंदुस्तानी है,
हम वो हिंदुस्तानी है,
भवेश
बालि हनुमान मलयुद्ध
बालि हनुमान मलयुद्ध
Anil chobisa
ज़िंदगी...
ज़िंदगी...
Srishty Bansal
मातृत्व
मातृत्व
साहित्य गौरव
बात बनती हो जहाँ,  बात बनाए रखिए ।
बात बनती हो जहाँ, बात बनाए रखिए ।
Rajesh Tiwari
मुझे धरा पर न आने देना
मुझे धरा पर न आने देना
Gouri tiwari
सुन लो बच्चों
सुन लो बच्चों
लक्ष्मी सिंह
करती रही बातें
करती रही बातें
sushil sarna
व्यावहारिक सत्य
व्यावहारिक सत्य
Shyam Sundar Subramanian
न जाने क्यों अक्सर चमकीले रैपर्स सी हुआ करती है ज़िन्दगी, मोइ
न जाने क्यों अक्सर चमकीले रैपर्स सी हुआ करती है ज़िन्दगी, मोइ
पूर्वार्थ
#लघुकथा-
#लघुकथा-
*Author प्रणय प्रभात*
विरहन
विरहन
umesh mehra
त्याग
त्याग
AMRESH KUMAR VERMA
सँविधान
सँविधान
Bodhisatva kastooriya
वक्त और हालात जब साथ नहीं देते हैं।
वक्त और हालात जब साथ नहीं देते हैं।
Manoj Mahato
The bestest education one can deliver is  humanity and achie
The bestest education one can deliver is humanity and achie
Nupur Pathak
पाप बढ़ा वसुधा पर भीषण, हस्त कृपाण  कटार  धरो माँ।
पाप बढ़ा वसुधा पर भीषण, हस्त कृपाण कटार धरो माँ।
संजीव शुक्ल 'सचिन'
कौन पंखे से बाँध देता है
कौन पंखे से बाँध देता है
Aadarsh Dubey
रंगोत्सव की हार्दिक बधाई-
रंगोत्सव की हार्दिक बधाई-
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
“बिरहनी की तड़प”
“बिरहनी की तड़प”
DrLakshman Jha Parimal
Loading...