#स्टार्टअप-
#स्टार्टअप-
■ विदाउट निवेश, ओनली ऐश।
[प्रणय प्रभात]
10-20 मुक्तक
10-20 कविता या गीत
चंद आयातित चुटकुले
कुछ उचाटे हुए किस्से
1 अदद गला और
तालियां पिटवाने की कला
मस्का लगाने की एनर्जी
और ग़ैरत से टोटली एलर्जी
आपको मंचों का
युवराज ही नहीं,
महाराज बना सकती है।
बस एक मौका मिल जाए तो।
खटखटाते रहिए दरवाज़े,
करते रहिए प्रयास।
एक न एक दिन पूरी होगी आस।।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
●संपादक न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्य-प्रदेश)