*सौभाग्य*
सौभाग्य
शास्त्रों के अनुसार
सालों से चला आ रहा ,
यह व्रत करवा चौथ का
बड़ी श्रद्धा और उत्साह से
इसे मानती सुहागिन स्त्री
कार्तिक माह के कृष्ण
पक्ष की चतुर्थी को
निर्जल रहकर व्रत रखती
भालचंद्र गणेश की अर्चना करती
अखंड सौभाग्य की कामना करती
अलग-अलग इसके रीति रिवाज
लेकिन सबको एक ही आस
अखंड सौभाग्य रहे हमारा सुहाग
देखो इसकी कथा अनेक
साहूकार की बेटी हो
या शाकप्रस्थपुर वेदधर्म
ब्राह्मण की पुत्री
करवा की कथा सुनो
या पांचाली द्रौपदी की
सब मांगे दीर्घायु अपने पति की इस व्रत की सतत पालन करती
16 श्रृंगार में सजती
करवा चौथ का व्रत है रखती।
हरमिंदर कौर, अमरोहा