– सेलिब्रेटी की पीड़ा सेलिब्रेटी ही जाने –
सेलिब्रेटी की पीड़ा सेलिब्रेटी ही जाने –
कही पर अकेले आ नही सकते,
कही पर अकेले जा नही सकते,
हरवक्त हरदम कही जाने पर,
भीड़ घेरे रहती है जैसे मिठाई पर मधु मक्खीयो के समान,
ज्यादा लोकप्रियता उनके मन को तो भा जाती है,
पर लोगो को न सुहाती है,
बदनाम करने में लगे रहते है अक्सर सेलिब्रेटी को हरदम,
सेलिब्रेटी को हरवक्त सोच समझकर कोई काम करना पड़ता है,
सोच विचार कर चलना पड़ता है,
एक छोटी सी गलती,
लील न जाए लोकप्रियता इनकी,
यह डर सताया करता है,
सेलिब्रेटी की पीड़ा सेलिब्रेटी ही जाने,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान