सेंटा क्लाॅज
सत्रहवीं शताब्दी के आरम्भ में
एक सेंटा क्लाॅज भारत आया था
उपहार से भरी गठरी लेकर
और जब गया …तो दे गया
दो सौ वर्षो की गुलामी का जख़्म
भूख,गरीबी और बँटवारे की पीड़ा
और वो गठरी ..
जो उपहार बांधकर लाई थी..
वसूल करती रही
उपहारों की कीमत और
सोने की चिड़िया कैद हो गई
ब्रिटिश क्राउन में