सूरज
सूरज भैया केे टेस्ट ट्यूब में
ं खदबदाता लावा
यूँ तो आग का समंदर है
अनगिनत दावानल समेटे
अपने उदर के अन्दर है
इन्हीं की प्रयोग शाला में
रचे जाते सुनामी और बवंडर हैं
तूफानो को यहीं गति मिलती है
नदी की धारा भी
यहीं से ऊर्जाले कर चलती है
फलों और फूलों में भरे जाने वाले
रंगों का भी यहीं तैयार होता मंजर है
जीव और जीवन की सारी हलचल
के जादू का सूरज भैया के पास ही जंतर है
धरती को जीवंत सौन्दर्य
प्रदान करने का दम इन्हीं के अंदर है
सच मानो सूरज भैया बडे कलंदर हैं।