सुबह फिर आएगी
सुबह के बाद
शाम
शाम के बाद
रात
रात के बाद
सुबह होती है
सवेरा होता है
यह समय का पहिया
मृत्युपर्यन्त तक
किसी भी मनुष्य या
प्राणी के लिए
ऐसे ही चलता रहता है
हर सुबह पर
हमेशा
एक सी नहीं होती
कोई सुख लेकर आती है तो
कोई दुख
कोई खुशी तो
कोई गम
लेकिन समय
कैसा भी हो
सदैव एक सा नहीं रहता
वह भी बदलता है
मेरे सिर पर
इस समय टूट पड़ा है
मुसीबतों का पहाड़
हर दिन है
सदियों सा
लम्बा और
रात कांटों की शैय्या
यह आसमान फिलहाल
काले बादलों से ढका है
लेकिन दिल ने जो
हौसला बनाये रखा तो
यह कठिनाई का बादल
जल्द छटेगा
सूरज के किरणों पर पड़ा
पर्दा हटेगा
मेरी आंख
एक नई उम्मीद की साथ
अवश्य खुलेगी
ऐसी सुबह फिर आएगी
एक नई खुशियों का प्यार भरा तोहफा लेकर
अवश्य आएगी।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001