Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Mar 2024 · 3 min read

सुनो पहाड़ की….!!! (भाग – ११)

शाम को एक बार फिर हम घूमने निकले। मौसम अभी भी बहुत खुशगवार था। बहुत ठंडी हवा चल रही थी। कभी-कभी अचानक गिरती कोई बूँद और आसमान में भटकते बादल बारिश दोबारा हो सकती है, ऐसा बयान कर रहे थे। मेरी तबीयत को देखते हुए अर्पण मुझे पहले डाॅक्टर के पास ले गया और ऐसिडिटी का इंजेक्शन लगवाया। तत्पश्चात हम रामसेतु की ओर आ गये और घूमते हुए हम मधुबन आश्रम के निकट पहुँचे तो मैंने अर्पण व अमित से मधुबन आश्रम जोकि एक मंदिर व रेस्टोरेंट के रूप में बना है, देखने की इच्छा जतायी।
यह आश्रम व इसमें स्थित मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। मंदिर में जाने के लिए सीढ़ियों से ऊपर जाना पड़ता है। हम भी ऊपर पहुँचे और मंदिर में भगवान के दर्शन किये। ऊपरी मंजिल पर बनाया गया यह मंदिर बहुत सुन्दर है। विशेष रूप से मंदिर में स्थापित मूर्तियाँ एवं कलाकृतियाँ। यहाँ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन को विभिन्न कलाकृतियों द्वारा दर्शाया गया है। इस आश्रम में सुबह-शाम भगवान श्रीकृष्ण की आरती का आनन्द ले सकते हैं। यह आश्रम इस्काॅन मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। आश्रम में कुछ समय बिताने एवं स्मृति के रूप में ‌कुछ तस्वीरें लेने के पश्चात हम संध्या आरती में सम्मिलित होने के विचार से गंगा घाट की ओर आ गये। मौसम बहुत मस्त होने के साथ ठंडा भी हो गया था। हवा बहुत सर्द व तेज होने से मुझे सर्दी लगने लगी तो मैंने वहाँ से अपने लिये एक शाल खरीदकर ओढ़ ली। दो-चार अतिरिक्त शाल यह सोचकर खरीद लीं कि मम्मी एवं बहनों को उपहार स्वरूप दे दूँगी। फिर हम आकर घाट पर बैठ गये।
आज घाट का दृश्य बहुत अद्भुत था। पहाड़ के उस ओर डूबता हुआ सूरज और गंगा में दिखती उसकी छवि बहुत मनोरम प्रतीत हो रही थी। कुछ देर पश्चात आरती आरम्भ हो गयी। यह घाट पिछले दिन वाले घाट से अलग था। यहाँ आरती का दृश्य भी अधिक मनोहारी था। काफी लोग आरती में शामिल थे। लग रहा था कि वे ग्रुप के रूप में यहाँ आये थे। एक भजन मंडली भी घाट पर मौजूद थी। आडियो प्लेयर पर भक्ति संगीत बज रहा था और आरती में संगीत के साथ सब भावविभोर नृत्य में मगन, गंगा में प्रज्वलित दीपों का जगमगाता स्वरूप, सुन्दर प्राकृतिक संध्या का अद्भुत नज़ारा, सचमुच सब कुछ बहुत आलौकिक रूप लिये था। हमने भी दीप प्रज्वलित कर माँ गंगा को अर्पित किया। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। सभी के साथ प्रसाद एवं वातावरण की मधुरता का आनन्द लेते हुए घाट से वापसी का मन नहीं हो रहा था। किन्तु वापस लौटना तो था, हम भी बाजार होते हुए आश्रम लौट आए।

अगले दिन दोपहर में वापसी के लिये ट्रेन पकड़ ली किन्तु मन तो वहीं गंगा घाट के मनोरम दृश्यों सहित ऋषिकेश भ्रमण की मधुर स्मृतियों से घिरा था। इन सभी सुहानी स्मृतियों के मध्य हृदय में अगर टीस सी थी तो उसकी वजह थी, प्रकृति एवं पहाड़ से मनुष्य का अंधाधुंध खिलवाड़ जो पहाड़ की आकृति के रूप में हृदय को व्यथित कर रहा था।
इन सब विचारों के मध्य लौटते समय मेरे हृदय में २०१८ में मेरी ही लेखनी द्वारा लिखी एक रचना पर्यावरण-संरक्षण रह-रहकर उभर रही थीं :-

सह-सह अत्याचार मनुष्य के हुई धरा बेहाल,
यहाँ-वहाँ पर आ रहे नित्य नये भूचाल,
नित्य नये भूचाल हिमालय डोल रहा है,
प्रकृति पर मानव-अत्याचार की परतें खोल रहा है,

भागीरथी में बह रहे बड़े-बड़े हिमखण्ड,
सूरज की किरणें भी अब होने लगी प्रचंड,
होने लगी प्रचंड धरा का ताप बढ़ा है,
प्रगति-प्रगति कह मानव विनाश के द्वार खड़ा है,

द्वार खड़ा कर रहा मन ही मन चिन्तन,
रहे सुरक्षित जो धरा तभी रहेगा जीवन,
प्रगति से भी पूर्व आवश्यक “पर्यावरण-संरक्षण”।

(समाप्त)
(अंतिम भाग)

रचनाकार :- कंचन खन्ना,
मुरादाबाद, (उ०प्र०, भारत)।
सर्वाधिकार, सुरक्षित (रचनाकार)।
दिनांक :- २७/०८/२०२२.

154 Views
Books from Kanchan Khanna
View all

You may also like these posts

जिन्दगी तू तो बड़ी बेजोड़ है
जिन्दगी तू तो बड़ी बेजोड़ है
Ragini Kumari
चौदह साल वनवासी राम का,
चौदह साल वनवासी राम का,
Dr. Man Mohan Krishna
"आए हैं ऋतुराज"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
जीवन के पहलू
जीवन के पहलू
Divakriti
3276.*पूर्णिका*
3276.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मैं  ज़्यादा  बोलती  हूँ  तुम भड़क जाते हो !
मैं ज़्यादा बोलती हूँ तुम भड़क जाते हो !
Neelofar Khan
आनंद बरसे सर्वदा
आनंद बरसे सर्वदा
indu parashar
अदाकारियां
अदाकारियां
Surinder blackpen
ज़िंदगी का यकीन कैसे करें,
ज़िंदगी का यकीन कैसे करें,
Dr fauzia Naseem shad
* मुस्कुराने का समय *
* मुस्कुराने का समय *
surenderpal vaidya
*
*"बीजणा" v/s "बाजणा"* आभूषण
लोककवि पंडित राजेराम संगीताचार्य
"अबूझमाड़िया"
Dr. Kishan tandon kranti
हे ! माँ सरस्वती
हे ! माँ सरस्वती
Harminder Kaur
रंगों के रंगमंच पर हमें अपना बनाना हैं।
रंगों के रंगमंच पर हमें अपना बनाना हैं।
Neeraj Agarwal
🙏 गुरु चरणों की धूल🙏
🙏 गुरु चरणों की धूल🙏
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
🙅अजब-ग़ज़ब🙅
🙅अजब-ग़ज़ब🙅
*प्रणय*
आ जाओ गणराज
आ जाओ गणराज
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
बॉटल
बॉटल
GOVIND UIKEY
कर्ण की पराजय
कर्ण की पराजय
Shashi Mahajan
जंग के नुकसान
जंग के नुकसान
ओनिका सेतिया 'अनु '
प्रीतम के ख़ूबसूरत दोहे
प्रीतम के ख़ूबसूरत दोहे
आर.एस. 'प्रीतम'
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
थे हम
थे हम
सिद्धार्थ गोरखपुरी
परिवार
परिवार
Dheerja Sharma
जिंदगी एक ख्वाब है
जिंदगी एक ख्वाब है
shabina. Naaz
प्यार के ढाई अक्षर
प्यार के ढाई अक्षर
Juhi Grover
तुमने कितनो के दिल को तोड़ा है
तुमने कितनो के दिल को तोड़ा है
Madhuyanka Raj
Mere Dil mein kab aapne apna Ghar kar liya
Mere Dil mein kab aapne apna Ghar kar liya
Jyoti Roshni
उन्हें क्या सज़ा मिली है, जो गुनाह कर रहे हैं
उन्हें क्या सज़ा मिली है, जो गुनाह कर रहे हैं
Shweta Soni
कलाकार की कलाकारी से सारे रिश्ते बिगड़ते हैं,
कलाकार की कलाकारी से सारे रिश्ते बिगड़ते हैं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
Loading...