सुनहरे सपने
सुनहरे सपने
सुनहरे सपने लेने का हक हर किसी को है
पर साकार भी उन्हें ही करना होता है।
जैसा हम सोचेंगे वैसा ही हम पाएंँगे
संतुष्ट रह जीवन अपना बिताएँगे ।
बिना मेहनत आगे बढ़ पाना मुश्किल,
सपनों के सहारे जीवन चला पाना नामुमकिन ।
खुद पर विश्वास कर आगे बढ़ो ,
सुनहरे स्वप्न जरूर संपूर्ण होंगे।
समय कभी एक सा नहीं रहता
दुख है तो सुख आ ही जाता है ।
बात मन को समझाने की होती है
अपनी चादर से बाहर पैर न फैलाओ।
मेहनत खुद की पर करें विश्वास ,
सुनहरे सपनों की रहेगी सदा आस ।
सुंदर सपनों पर कभी रोक नहीं होती ,
श्रम करने वालों की कभी हार नहीं होती।
अपनी अतृप्त इच्छाओं को और न बढ़ाओ,
स्वप्न साकार करने के प्रयास सीख जाओ।
जीवन में सदा सुनहरे स्वप्न आएँगे
स्वर्ग का सुख यहीं पा जाएँगे।
नीरजा शर्मा