सुख दुख
सुख दुख बादल जैंसे हैं
आते हैं और जाते हैं
ढंग भी कैंसे कैंसे हैं , सुख दुख बादल जैंसे हैं
बैठे बैठे रात कट गई
रोते सोते दिन बीता
दुख का पहरा है घर में
तो रस घट लगता है रीता
आँसू भरे नयन सागर के
रंग भी कैंसे कैंसे हैं , सुख दुख बादल जैंसे हैं
करुण हृदय में दर्द भरा है
अश्रु नीर छल छल बहते
अनहोनी के साये में वे
मन की व्यथा कहाँ कहते
अपनों की पहचान हुई ये
संग भी कैंसे कैंसे हैं , सुख दुख बादल जैंसे हैं
गम की कट जाती हैं रातें
सुख का सूरज भी आता
नए उजालों के सपनों में
जीवन नया गीत गाता
धैर्य धरो जानो कुसमय के
तंग भी कैंसे कैंसे हैं , सुख दुख बादल जैंसे हैं
✍️ सतीश शर्मा