सितारों की दुनिया
आसमां है ये सितारों से भरा,
राज हैं इनमें कोई गहरा।
सितारे भी कहते हैं कहानी अपनी,
टिमटिमाते हुए जुबानी अपनी।
कहती हैं माँ एक है इनमें तेरा भी सितारा,
जाता हैं कोई दुनिया से जब टूटता है तारा।
गाँव में दिखता हैं इनका अजब नजारा,
शहरों की चकाचोंध में हैं जो हारा।
यकीं होता हैं टूटता तारा मुराद पूरी करता हैं,
कभी प्रेमी की कभी माँओ की फरियाद पूरी करता हैं।
लेट कर छत पर गिनते हैं तारो को,
सुकूं मिलता हैं देखकर इन अदभुत नजारो को।