साक़ी
साक़ी, ना पिला इतना कि हम रास्ता बहक जाये।
होश में आएं और खुद को ख़ुद ही भूल जायें ।।
मेरा गम मुझे गिलास में पानी मिलाकर पिला दें ।
मुझे हाथ में दे और ये जहां शराब बनाकर पिला दे ।।
ना मिला पानी इतना कि शराब ही खो जाये ।
मेरा दर्द बहुत ज्यादा है, कहीं पानी शराब ना हो जाये ।
दोस्त ने पिलायी है मोहब्बत से अब और ना पिला ।
शराब तो बहुत पी है, आज दोस्ती का चढ़ने दे नशा ।।
कल रात तेरी गली में ठहरा और छत पर तेरा आना ना रहा ।
मेरा दर्द कोई जान लेता, प्याज छीलने का सारा दिन बहाना रहा।।
शुक्रिया तेरा साक़ी, मेरे आँसू तूने शराब बना दिए ।
ऐसे झलके मेरी आँखों से, गिलास भर तूने जाम बना दिए।।
तेरे हाथ गोरे है या काले, साक़ी क्या फ़रक़ पड़ता है ।
तू गम को को भुला देती है, यही तेरे हाथों की सफ़ा है ।।