साहित्य में सौदेबाजी
इलेक्ट्रिक मीडिया के प्रभाव से
हिंदी साहित्य सृजन बढ़ा है
साहित्यकारों ने बना बना ग्रुप
फेसबुक व्हाटसप को भरा है
कुछ चलाते लाइक की शर्त
कुछ ने वोट आप्शन जोड़ा है
साहित्य प्रेमियों को रिझाने
ई प्रकाशन मुफ्त किया है
रंग बिरंगे प्रमाण पत्र हित
लिखते नवोदित साहित्यकार
कलम स्याही से दूर हो गये
कलमकार बने मोबाइलकार
साहित्य साधना की कठिनता
सरलता में बदल रही है
आपस में वोट लाइक की शर्त
सौदेबाजी सी चल रही है
तुम मेरी रचना लाइक करो
मैं तुम्हारी लाइक करूँगा
गुणवत्ता की नहीं पूछ परख
छपने से निश्चिंत रहूँगा
यदि फैल हुई सौदेबाजी
दूसरा ग्रुप ज्वाइन करूँगा
जो छापते पैसा ले लेकर
रचना अपनी छपवा लूँगा
आधुनिक युग का साहित्यकार
अधिक छपने से ही बनता है
गद्य पद्य दोनों रूपों को
कविता का दर्जा मिलता है
विधा के जानकार लुप्त हुए
जो हैं उन्हें कौन पूछता है
सरस्वती देवी सदा गंभीर
लक्ष्मी जी की मान्यता है ।
राजेश कौरव सुमित्र