बदरा
बदरा
इंद्र का वर जलद अम्बर करे वास
अवनी की तपती साँसों का उच्छ्वास
समीर यान जंच विचरे व्योम विस्तार
उमड़ घुमड़ गरज बरसाए जलधार
मृदु स्वप्न धरा के फूटे अंकुर बन
हरी हो गई जब बरसे घनन घन
नभ चमक दमक दामिनी का नर्तन
मत्त मयूर नाचे सुन बूंदों की छन छन
कारी घटा अम्बर झुका बरसाए नवजीवन
सराबोर हो गई धरणी हर दिशा हर कण
रेखा