सार्थक दिवाली
? सार्थक दिवाली?
एक दीप,
शहीद के घर,
गरीब के दर,
अंधेरे बाली राह पर,
एक दीप,
वुजुर्गो के आश्रम,
शिक्षा के पराक्रम,
मुक्तिधाम टूटे सब भरम,
एक दीप,
रोजी रोटी,
नल की टोटी,
जहाँ पढ़ी पोथी,
एक दीप,
स्वागत द्वार,
नदी किनार,
अनाज भंडार,
एक दीप,
ज्ञान की शाला,
भोज पाकशाला,
स्वस्थ्य व्यायाम बाला,
एक दीप,
अनाथो के बीच,
दी जिसने सीख,
माँगे जो भीख,
? मानक लाल मनु?