सारी फिज़ाएं छुप सी गई हैं
सागर की लहरें रुक सी गई हैं
काली घटाएं झुक सी गई हैं
जबसे आए हो तुम जिंदगी में
सारी फिज़ाएं छुप सी गई हैं-सागर की लहरें
जाग उठी हैं दिल की तरंगें
उभर आई हैं नई-नई उमंगें
खामोशियाॅ॑ ज्यूं छंट ही गई हैं-सागर की लहरें
नहीं रहा अब घोर अंधेरा
चहूॅ॑ और ज्यूं खिला सवेरा
मायूसियाॅ॑ दिल से हट ही गई हैं-सागर की लहरें
ख्वाब ले रहे हैं अंगड़ाई
दूर हुई गमों की परछाई
तन्हाईयाॅ॑ जैसे बंट सी गई हैं-सागर की लहरें
इंद्रधनुषी रंग बिखरे हैं
जैसे कि सप्तसुर निखरे हैं
‘V9द’ महफ़िलें से सी गई हैं-सागर की लहरें