साँसे भी देदूँगा
दिल करता है मेरा ,
जिंदगी तुझे दे दू ।
जिंदगी की सारी
खुशी तुझे दे दू ,
दे दे अगर तू मुझे,
भरोसा है तेरे दिल का।
यकीन करले तू मेरा ,
दे दूंगा तुझे अपनी साँसे।।
दिया है अब तक तूने मेरा साथ,
आगे भी उम्मीद रखता हूँ ।
तेरे जैसे दोस्त की ,
अपने दिलमें रखता हूँ तुझे।
और यकीनन दिलसे
तुम्हें से प्यार मैं करता हूँ।
इसलिए हमसफर अपना
तुम्हें बनाना चाहता हूँ।।
दिल की धड़कन में तू
तुम ही तुम बसती हो।
मेरी हर सांसो में अब
तुम ही तुम धड़कती हो।
मैं कैसे कहूँ तुम से
मेरी साँसे तुम ही हो।
नहीं दिखेंगी जिस दिन तू
वो मेरा आखरी दिन होगा।।
मौलिक एवं स्वरचित
शंकर आँजणा नवापुरा धवेचा
बागोड़ा जालोर-343032