सरदार बल्लभ भाई पटेल
भारत की आजादी के नायक,
प्रतिभाशाली और देश की शान।
अतुल अनुपम व्यक्तित्व के धनी,
लौह पुरूष सरदार बल्लभ महान।
**************************
प्रारम्भिक शिक्षा स्वाध्याय से प्राप्त,
लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की।
बारडोली सत्याग्रह को सफल बनाया,
महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी।
**************************
भारतीय राजनीति में अहम प्रेरक बने,
अति ज्ञानवान और प्रकाण्ड विद्वान थे।
शत्रु को धूल चटाने वाले वीर जवान,
सिंह जैसी दहाड़, हृदय से कोमल थे।
**************************
देश के शुभ चिंतक रहे सदा से ही,
जन मन में राष्ट्र सेवा भाव दिया।
आजादी दिलाई भारत को फिर
रियासतों का एकीकरण किया।
***************************
शीला सिंह बिलासपुर हिमाचल प्रदेश 🙏