सरदार पटेल
सरदार पटेल
लहू में उसके देश प्रेम का उठता हुआ तूफान था
मन में एक प्रगतिशील देश का सपना साकार था
स्वतंत्रता सेनानी एक वीर योद्धा महान था
वह देश के हर हृदय से उठी अमिट पुकार था
स्वाभिमान का और साहस का वो प्रतीक था
राजनीतिक और कूटनीतिज्ञ शानदार था
गरीबी की गोद में पला किसान की संतान था
खुद हर गरीब का वो सच्चा मददगार था
लौह पुरुष की उपाधि का मिला सम्मान था
नाम उसका वल्लभ भाई पटेल महान सरदार था
वह हर हृदय से उठा देश प्रेम का उफान था
टुकड़े देश का होना नहीं उसे स्वीकार था
वह एकदा का पक्षधर उन्नति का उन्वान था
उसे सदा मानवता से ही सच्चा सरोकार था
मीनाक्षी भटनागर
स्वरचित