सरकारी स्कूल में पढ़ाना
अगर सरकारी
शिक्षक भी
अपनी संतानों को
सरकारी विद्यालयों में
नहीं पढ़ाते हैं,
तो खुद वह
अपनी अक्षमता का
बयां कर रहे हैं !
सरकारी विद्यालय के
ऐसे नियोजित शिक्षकों को
वेतन नहीं दी जाय,
जो अपनी संतानों को
प्राइवेट स्कूलों में
पढ़ाते हैं,
सरकारी में नहीं !