सम्मानार्थ प्रविष्ठियां आमंत्रित हैं
मां भारती सेवा सम्मान
सम्मानार्थ प्रविष्टियाँ आमंत्रित *
विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान (पंजी.) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर मां भारती सेवा सम्मान हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं ।
विशेष -: सिर्फ 101 महानुभावों को ही सम्मानित किया जाएगा। जो महानुभाव कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे, उनके सम्मान पत्र अंग वस्त्र सहित डाक से भेजे जायेंगे।
उपर्युक्त सम्मान हेतु प्रविष्टियां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सुविधानुसार आमंत्रित हैं ।
आप अपना जीवन परिचय व्हाट्सएप्प करें – 9627912535
पंजीकरण शुल्क 281/-
ई सर्टिफिकेट 181/-
31 दिसंबर 2024
अध्यक्ष
विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान
नोट- यह सूचना आप अपने मित्रों को शेअर अवश्य करें ।