समावेशी शिक्षा :बहुत जरूरी
एकता की बाँध बनाती, समावेशी शिक्षा है,
हर बच्चे को आगे बढ़ाती, नयी प्रेमानंदा है।
दिलों को जोड़ती, भावनाओं की सँगीता है,
अलगाव की दीवारें गिराती, सहयोग की प्रेरणा है।
विभिन्नताओं को गले लगाती, एकता का प्रतीक है,
खुशहाली की पथ प्रशस्त करती, राष्ट्र की शक्ति है।
हस्तांतरण के सौंदर्य को छोड़ती, सामाजिक समरसता है,
समानता की मुहर लगाती, न्यायपूर्ण विचारधारा है।
विकलांग विद्यार्थियों को संघर्ष करने की ताकत देती,
पूरे दिल से सहयोग करने की प्रेरणा है।
दृष्टिशक्ति की आंधी से आँचल छुड़ाती,
अवसरों की जीवन रेखा बनाती है।
शिक्षा का जीवन सूत्र बुनती, विचारों का नेत्र है,
सम्मान के पथ प्रशस्त करती, समावेशी शिक्षा है।
हम सब मिलकर इसे बढ़ाएंगे,
अलगाव की दीवारें गिराएंगे।
समावेशी शिक्षा, हमारी गर्व है,
एकता की प्रेरणा, नया समृद्ध भारत है।