समाप्त हो गई परीक्षा
जैसे होती है समाप्त परिक्षा,
बच्चों के मन में आती है खुशियाँ ।
बड़े-बुजुर्ग देखते ही रह जाते हैं,
बच्चों की नटखट मस्तियाँ ।।
अब नहीं करनी है पढाई,
सिर्फ और सिर्फ है खेलना ।
शर्ट का कोल्लर उपर कर-कर,
चुपचाप है दोस्तों से मिलना।।
नहीं खानी है रोटी-सब्जी ,
खानी है आइस-क्रीम
पीनी है कोल्ड-ड्रिंक
क्योंकि होती है सबकी अपनी-अपनी मर्ज़ी ।
नाचो-नाचो समाप्त हो गई है परिक्षा,
बच्चों के मन में आ-गई है खुशियाँ ।।