समाधान हर मुश्किल का है
समाधान हर मुश्किल का है,
बस वक़्त का ज़रा सा फेर है,
थोड़ा बदल नज़रिया,
अभी भी नही हुई देर है,
हार के बैठ जाऊँ कहीं,
न सोच कभी यह,
तक़दीर लकीरों में नही है
बस हाथों का यह खेल है,
पल पल बदलता जीवन,
और बदलते हैं हालात,
कभी हैं तेरे पक्ष में
तो कभी लगाते घात,
हर एक निराशा में,
तू नई इक आशा सुन,
रास्ते के पत्थरों को,
तू अपनी इमारत के लिए चुन,
बुद्धि,विवेक का कर उपयोग,
हर मुश्किल बने आसान,
बने ये संयोग,
कर्मपथ पर राही तू आगे बढ़ता चल,
समाधान हर मुश्किल का है
तू बस अपना नज़रिया बदल…