समय
समय होता है बड़ा मूल्यवान,
इसको ना बेसुध करो तुम ,
नहीं तो एक समय आएगा,
ये तुम्हें बेसुध कर छोड़ेगा ।
जगत में कुछ लहना है तो,
एक – एक मुद्रा की तरह ,
एक – एक पल का रखो लिहाज ,
तभी मिलेगी अपनी मंजिल तुम्हें ।
समय का यथार्थ बरतने वाला ही ,
जगती में कुछ कर जतलाता है ,
तभी तो किसी मर्त्य के उदीची ,
समय का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
जिसने समय का सदुपयोग किया,
वही उत्कर्ष को लहता है,
जिसने समय का दुरुपयोग किया,
वही रिक्त हस्त जाता है।
समय के प्रत्येक लम्हें का ,
जिसने रखा अभिकलन है ,
वही आज आई. ए.स. ,वकील,
जैसे अन्य अधिकारी कहलाया है।
जिंदगी में कुछ लहना है तो ,
समय का सदुपयोग करना होगा।
✍️✍️✍️उत्सव कुमार आर्या