समय बड़ा बलवान
समय यह जालिम कैसे कैसे दिन दिखलाए,
महल को कुटिया तो कुटिया को महल बनाए।
ये समय बड़ा बलवान है बड़ा शक्ति शाली ,
इसके आगे घुटने टेक बड़े बड़े बलशाली ।
समय से हारे श्री राम,श्री कृष्ण और हरिश्चंद्र भी ,
लाख प्रयत्न करने पर ना चली किसी की भी ।
राजतिलक करने को राम का शुभ मुहूर्त निकला ,
मगर वनवास देकर समय ने उनको देश से निकाला ।
अति वीर व् बुद्धिशाली कृष्ण ने असुरों को मिटाया,
वंश का नाश कर समय ने उनको भील से मरवाया।
दानी,सत्यवादी हरिश्चंद्र ने अपना वचन निभाया ,
समय ने उनको भी डोम बनाकर दासत्व करवाया ।
स्वयं भोले नाथ भी भस्मासुर को वर दे पछताए,
असुर से बचाने शिव को हरि मोहिनी रूप में आए ।
इस जग में देवता ,दानव या मनुष्य सभी उसके दास,
समय को परास्त करने की शक्ति नहीं किसी के पास।
समय तो केवल सृष्टिकर्ता परमात्मा के ही वश में , भक्ति से हरि होंगे प्रसन्न तो समय भी होगा वश में।