समय के झूले पर
समय के झूले पर
बहुत समय हो गया, मैं कल आया था,
समय कम है मित्र, ये बात सदा सचला था।
कुछ और समय चाहिए, मन करता है पुकार,
काश कुछ और समय होता, ये ख्वाहिश है बेकार।
परीक्षा के दौरान, सर, कृपया 5 मिनट और दें,
परीक्षा के बाद समय कम बीता यार, ये गम है मेरा।
रिजल्ट के बाद समय खराब चल रहा है,
अरे कोई भी समय बर्बाद नहीं करता, ये सबको पता है।
काश वह समय वापस चला जाता, ये सोचकर रोता है मन,
लेकिन समय का पहिया कभी पीछे नहीं चलता, ये सच है सनम।
समय का सदुपयोग करो, यही एक जीवन का सार,
हर पल को संजोकर रखो, यही है सच्चा ज्ञान।
कर्म करते रहो, हार मत मानो,
समय बदलेगा, खुशियां फिर से मुस्कुराएंगी, यकीन मानो।