समय का निवेश:
समय का निवेश:
समय के बिन जीवन सूना,खाली धरा-सा भटके अकेला।
सपने, प्रेम, परिवार, दोस्त,सब माँगें बस एक उपहार,वो है समय का संपूर्ण सार।
जो दिल के पास, वही है ख़ास,पर वक्त की कमी, रिश्तों का नाश।धन, दौलत, करियर की चाह,रहती है हर एक की निगाह।
पर बिन रिश्तों के धन अधूरा,मन की तृष्णा फिर भी अधूरा।
समय का मोल है सबसे बड़ा,रिश्तों की नींव ये रखे खड़ा।
प्रेम की धारा में बहना,मित्रों संग हंसते रहना।परिवार का आशीर्वाद लेना,स्वास्थ्य का धागा पिरोना।
जो समय न दे, वो खो जाएगा,वो प्रेम, वो रिश्ते, सब बिखर जाएगा।धन कमाना तो आवश्यक है,पर उससे भी महत्वपूर्ण, रिश्तों का स्नेह।
करियर की चोटी पर हो चाहे,यदि मन अकेला, तो सब व्यर्थ जाए।पैसा, प्रतिष्ठा, सब कुछ है आवश्यक,पर रिश्तों का साथ है सबसे महत्वपूर्ण।
समय निकालो, प्रेम के लिए,मित्रों के संग मुस्कान के लिए।
परिवार संग बैठो, बतियाओ,स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान लगाओ।
समय वो पूंजी, जो सबसे महंगी,जो इसे दे, वही सबसे धनवान।
पैसा और करियर तो आता है जाता है,पर प्रेम, दोस्त, परिवार, हमेशा साथ निभाता है।
जो रिश्तों में समय न दे, वो पछताएगा,वो प्यार, वो संबंध, फिर ना मिल पाएगा।
समय का निवेश करो आज से,ताकि कल हो खुशियों से भरा संसार।