समय आयेगा
अपना भी परचम लहरायेगा
एक दिन ऐसा समय आयेगा
जगमग करते सितारे होंगे
हर सु दिलकश नज़ारे होगे
मिलेंगे हंसते, मुस्कुराते हुए
जो भी बेगाने या हमारे होंगे
झोली खुशियों से भर जायेगा
एक दिन ऐसा समय आयेगा
गिरे हैं तो सम्भल जायेंगे
अपने भी तेवर बदल जायेंगे
देखते – देखते दोस्तो हमारे
उड़ने को पंख निकल जायेंगे
किस्मत भी साथ निभायेगा
एक दिन ऐसा समय आयेगा ।
नूर फातिमा खातून” नूरी”
जिला कुशीनगर
उत्तर प्रदेश