समझौता
समझौता
समझौता-
एक प्रयास
दो ध्रुवों के
एकीकरण का
तलाश-
उलझे हुये
समीकरण का
मान्य हल,
प्रमेय प्राक्कल्पना
दो पंथ विलय की
एक संकल्पना
किंचित तज कर
विजय का अन्वेषण
कभी विवशता
कभी प्रसन्नता
कभी दोहन
कभी सफल आरोहण
कभी क्षुब्ध अंतर्मन
पर प्रकट नहीं रुदन
तथापि,
समझौता-सर्वरोगहर औषधि
हरता बाधारूपी व्याधि
समझ सहित एक उलझन
पर,
समझौता से-
सरल पथगामी जीवन
-©नवल किशोर सिंह