सबसे बड़ा कौन?
मछली बोली मैं बड़ा, मुझसे बड़ा ना कोए।
तो सागर बोला की मैं बड़ा, तुम्हारे से मेरे में कितने होए।।
धरती बोली की मैं बड़ा, संसार की भार उठाया हूं।
तो शेषनाग बोले की मैं बड़ा, तुझे अपने माथे पर अडाया हूं।।
नागशेष बोले की मैं बड़ा, तुझे अपने माथे पर अडाया हूं।
तो भोले नाथ बोले की मैं बड़ा, शेषनाग तुझे अपने गले में लटकाया हूं।।
भोले नाथ बोले की मैं बड़ा, शेषनाग तुझे अपने गले में लटकाया हूं।
तो कैलाश बोला की मैं बड़ा, अपने ऊपर शंकर को बैठाया हूं।।
कैलाश बोला की मैं बड़ा, अपने ऊपर शंकर को बैठाया हूं।
तो रावण बोला की मैं बड़ा, कैलाश को कितने बार हाथ में उठाया हूं।।
रावण बोला की मैं बड़ा, कैलाश को कितने बार हाथ में उठाया हूं।
तो बाली बोला की मैं बड़ा, रावण को छे माह कांख में दबाया हूं।।
बाली बोला की मैं बड़ा, रावण को छे माह कांख में दबाया हूं।
तो राम ने बोला की मैं बड़ा, बाली को एक बाड़ में गिराया हूं।।
राम ने बोला की मैं बड़ा, बाली को एक बाड़ में गिराया हूं।
तो भक्त ने बोला की रघुबर मैं भक्त बड़ा, तुझे अपने हृदय में बसाया हूं।।
कवि – जय लगन कुमार हैप्पी ⛳