सपनों की गठरी
खुद को मैं खुद में
खोज रहा हूँ आजकल
मालूम हुआ कि मुझमें
मैं बाकी हूँ अभी…..
बैठकर अकेला
सोचता हूँ अतीत को…
और बह निकलता है इक
आँसूओं का सैलाब
जो भिगो देता है…
मेरे टूटे हुए सपनों को..
और फिर झपक जाती हैं
वो गीली आँखे
नये सपने
बुनने के लिए…!
फिर मैं निकल पड़ता हूँ..
भोर होते ही घर से
अपने सपनों की
गठरी बाँधे….
और बेदर्द दुपहरी में
तपाता हूँ तन को
बस इसी विश्वास के साथ
कि इन सपनों को यकीनन
हकीकत नसीब होगी…..
-पवन जयपुरी