सन्नाटा
अब कितना बुरा लग रहा है
यहाॅं पर सबकाे ये काला कहर
क्यों पूरी तरह से ही बिल्कुल
बेहाल हाे गया है ये सुंदर शहर
इस शहर में चारों ओर अब ताे
जैसे मौत का छाया है सन्नाटा
वीरान हो चुका पूरा शहर अब
मरे हुए मनुष्यों से पूरा है पटा
दूर दूर तक देखने पर भी कहीं
नहीं दिखता है कोई रोशन दान
अब लगता है इस युद्ध में सबने
शायद गंवा ली है अपनी जान
आश्चर्य है कि इतनी जल्दी में
अचानक ये सब कैसे हो गया
यहाँ रहने वाला सभी मनुष्य
पल में न जाने कहाॅं खो गया
इस वीभत्स दृश्य को देख कर
तो जैसे आँखें गिली हो गई है
सच में सबकी आत्मा क्या
लगता है बिल्कुल सो गई है
यहाँ पर चाराें ओर फैली हुई
सब खुशहाली और हरियाली
पल भर में देखते ही देखते
कहीं बहुत दूर बाहर हो चली
जिद्द में जिंदा रखने के लिये
अपनी झूठी शान और आन
सभी सैनिकों ने इस युद्ध में
निश्चित गंवाई है अपनी जान
निरंतर चल रहे इस युद्ध में
पति भाई बेटा सब ही मरा है
फिर भी लोगों का कठोर दिल
शायद अभी तक नहीं भरा है
अब भी तो बस कर लाे
दो अपने अस्त्रों को आराम
शाँति के लिये ही सही अब
शीघ्र ही कर लाे युद्ध विराम