सनातन परम सत्य, पुनर्जन्म l
सनातन परम सत्य, पुनर्जन्म l
जो सहज ही सुख दे, जन्म जन्म ll
दोहा
सकारात्मक बने रहे, ओ करें सत्य कर्म l
द्वेष रहित चाहा हुआ, सहज पा पुनर्जन्म ll
दोहा
सकारात्मक प्रयत्न हो, सत्य सनातन सोच l
पुनर्जन्म का सत्य ले, ना कर कुछ शंकोच ll
मृत्यु से क्यों डरता मुरझाता l
पुनर्जन्म का बन जा ज्ञाता ll
इच्छाएं प्रबल ओ सत्य रख l
सत्य दया सेवा ओ दान रख ll
पुनर्जन्म पायेगा, जो भाता ll
सनातन की सत्य सोच रख l
सत्य सकारात्मक सोच रख ll
और रख द्वेष रहित मानवता ll
पुनर्जन्म वही पायेगा जो भाता l
अब देख, मृत्यु भय न सताता ll
अरविन्द व्यास “प्यास”