सत्संग संध्या इवेंट
सत्संग संध्या इवेंट
सत्संग संध्या क्या है?
ज्ञान और भक्ति का संगम,आत्मा की प्यास बुझाने वाला,
अध्यात्म का महान साधन।
पर आजकल सत्संग संध्या,बदल गई है इवेंट की तरह,
बदल गया है उसका रूप,बदल गया है उसका रंग।
अब तो सत्संग में,बस शोर-शराबे की धूम,
भजन-कीर्तन में,बस मशीनों का शोर।
सत्संगी अब,बस दर्शन के लिए आते हैं,
ज्ञान और भक्ति के लिए,उनमें कोई रुचि नहीं है।
सत्संग संध्या अब,बस एक मनोरंजन का साधन बन गई है,
आत्मा की प्यास बुझाने के लिए,यह अब एकदम बेकार है।