सतरंगी मीठे फल प्यारे
लाल रंग का गोल सेब है
हरे रंग का है अमरूद।
पीला पीला मस्त आम है
और हरे भरे गुच्छे अंगूर।
नारंगी होता है संतरा
और चीकू का रंग है भूरा।
मौसम्मी हरी पीली सी
खरबूजा है गोरा गोरा।
लीची मीठी लाल लाल सी
पीले केले पर चढ़ी खाल खाल सी।
अनार का रंग होता मटमैला
जामुनी जामुन बड़ा रसीला।
तरबूज बाहर से हरा अंदर है लाल
पीला पपीता भी बड़ा कमाल।
रंगों की पहचान कराते
ये सब मीठे फल हैं प्यारे।
सेहत के लिये जरूरी हैं सारे
इन सब फलों को खाकर ही
बनेंगे बच्चे बुद्धिमान हमारे।
—रंजना माथुर
अजमेर (राजस्थान)
मेरी स्व रचित व मौलिक रचना
©