सड़क
सड़क पर घूमते
अजनबी-से
कुछ उदास चेहरे
सिगरटों के धुएं में
ज़िन्दगी टटोलते हैं
खोखली दीवारों पर
रोज़ वो आते हैं
टिप्-टिप्
बारिश की बूंदों से
दो पल झांक कर
दूसरों की ज़िन्दगी में
पुनः लौट जाते हैं..!
मनोज शर्मा
सड़क पर घूमते
अजनबी-से
कुछ उदास चेहरे
सिगरटों के धुएं में
ज़िन्दगी टटोलते हैं
खोखली दीवारों पर
रोज़ वो आते हैं
टिप्-टिप्
बारिश की बूंदों से
दो पल झांक कर
दूसरों की ज़िन्दगी में
पुनः लौट जाते हैं..!
मनोज शर्मा