#संशोधित_बाल_कविता
#संशोधित_बाल_कविता
■ खा ले बच्चा मूंगफली
(केवल वादों की लालीपोप चूस कर खुश हो लेने और अच्छे कल के नाम पर आज बहल जाने वाले बड़े-बूढ़ों और जवानों के लिए)
【प्रणय प्रभात】
“नाना नाना भूख लगी।
खा ले बच्चा मूँगफली।।
मूँगफली में दाना नहीं।
हम किसी के नाना नहीं।।
मामा गया दिल्ली।
वहां से लाया गिल्ली।।
मौसम होगा ठंडा।
तब आएगा डंडा।।
मोड़ी हो या मोड़ा।
सब्र भी कर लो थोड़ा।।
शक़ल बनाओ भोली।
चूसो मीठी गोली।।
😊अभी तो झांसों के लोक में मज़े करो बच्चा। हर बार की तरह।😊
●संपादक/न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्यप्रदेश)