संत गुरु नानक देव जी
संत गुरु नानक देव जी
भारत बर्ष की माटी में,नानक जैंसे संत हुए
जाति धर्म सीमाओं से परे, मानवता के मंत्र दिए
एक नूर से सब जग उपजा, प्रेम शांति के संदेश दिए
एक ऊंकार सत नाम अजन्मा, एक ईश्वर के अस्तित्व दिए
न कोई छोटा बड़ा है जग में, सेवा और कर्तव्य दिए
सुगम मार्ग सत पथ पर चलने, दुनिया को संदेश दिए
सारे तीरथ किए उन्होंने,काबा काशी न भेद किए
आज जरूरत है चलने की, संतों ने जो मार्ग दिए
सुरेश कुमार चतुर्वेदी