संघर्ष जारी है
जानता हूं की गरीबी
इंसान पर भारी है
लेकिन इसे मिटा देंगे
एक दिन है ये यकीं
क्योंकि इसके खिलाफ
हमारा संघर्ष जारी है।।
ढूंढ रहे हैं कुछ बच्चे
अभी भी रहने को छत
एक दिन कोई बच्चा
खुले आसमान के नीचे
नहीं सोएगा कभी
इसकी कोशिश जारी है
गरीबी के खिलाफ
हमारा संघर्ष जारी है।।
दुख होता है हमे जब
पता चलता है लाखों
लोग भूखे सो जाते है
तरसते है सिर्फ दो
वक्त की रोटी के लिए
उनके लिए भोजन
जुटाने कोशिश जारी है
गरीबी के खिलाफ
हमारा संघर्ष जारी है।।
कपड़े पहनते है जो वो
फट गए है कई जगह से
फिर भी पहने है उन्होंने
वो गरीबी की वजह से
नए कपड़े उनको मिले
इसकी कोशिश जारी है
अब गरीबी के खिलाफ
हमारा संघर्ष जारी है।।
खुशियां रूठी है उनसे
कभी तो वापिस आयेगी
ये गरीबी ही तो है
कभी तो मिट ही जायेगी
सारी खुशियां उन्हें भी मिले
इसकी कोशिश जारी है
अभी गरीबी के खिलाफ
हमारा संघर्ष जारी है ।।