संगीत की धुन से अनुभव महसूस होता है कि हमारे विचार व ज्ञान क
संगीत की धुन से अनुभव महसूस होता है कि हमारे विचार व ज्ञान किससे संबंधित है और अगर आप उसे जीवन जीने का सलीका मानते हैं तो यह मन मस्तिष्क से बाहर नहीं आएगा।
संगीत की धुन ऐसी दवा है जो हमारे मन मस्तिष्क के विकारों को दूर करता है और मन खुश होकर ईश्वर के प्रति जागरूक आसक्त हो जाता है।
संगीत अंतर्मन आत्मा से जुड़ जाता है और चित्त दूसरी ओर अग्रसर हो जाता है।संगीत स्वभाव को विपरीत परिस्थितियों व भावों को भी बदल देता है।🙏🌹🎧🎹🎺🎸🎻🎤जय श्री कृष्णा जय श्री राधे ✨🌟⭐