संकट मोचन हनुमान जी
शीर्षक – संकट मोचन हनुमान जी 🚩
**********************
जय बजरंग बली कृपा आपकी मिलती हैं।
प्रभु श्री राम सियाराम की शरण में जो आते हैं।
केसरी नंदन अंजनी पुत्र पवन सुत कहलाते हैं।
दानव दुष्ट दलन जय जय हनुमान रक्षा करते हैं।
हनुमान जी राम नाम के संग साथ साथ रहते हैं।
बजरंग बली केसरी नंदन जय हनुमान जी नाम हैं।
जपते रहे जय जय बजरंग बली कृपा करते हैं।
राम भक्त हनुमान कृपा निधान मंगल करते हैं।
मंगल को जन्मे सबका जीवन में मंगल करते हैं।
भूत प्रेत दानव दलन के सच हनुमान कहलाते हैं।
राम नाम के साथ साथ चलते भक्त हनुमान रहते हैं।
भक्त न ऐसा हनुमान जी के जैसा सीना चीर दिखाते हैं।
हनुमत के सीने में सियाराम कृपा निधान नजर आते हैं
जय श्री बालाजी बजरंग बली पवन पुत्र हनुमान कहते हैंं।
आज मंगलवार महावीर संकटमोचन का नाम कहते हैं।
हम सभी जय जय हनुमान उचारे आरती वंदन करते हैं।
************************************
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र