श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं…?
कौसल्या दशरथ के नंदन या रघुपति कहूं
ज़नकनन्दिनी क़ा संगी या लक्ष्मण के भ्राता कहूं,
श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं…?
अवध के चंदन या दशग्रीवशिरोहर कहूं,
विभीषण परित्राता या विश्वामित्र के प्रिय कहूं,
श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं…?
मर्यादा पुरुषोत्तम या धनुर्धर कहूं,
पितृभक्त राघव या जितामित्र जैत्र कहूं
श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं…?
धर्मयोगी धर्मावतार या जनार्दन कहूं,
सत्यवाक् वेदात्मा या सौम्य महोदर कहूं,
श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं…?
सर्वदेवाधिदेव या ताडकान्तकृत कहूं,
महायोगी वाग्मी या पुण्योदय महासार कहूं,
तुम तो अपरिभाषित हो चाहे जो कहूं,
श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं…?
– सुमन मीना (अदिति)
लेखिका एवं साहित्यकार