Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
11 Feb 2022 · 3 min read

श्री राधा मोहन चतुर्वेदी

राधा मोहन चतुर्वेदी रामपुर रियासत के अंतिम राज कवि थे। आपका जन्म बुद्ध पूर्णिमा अर्थात वैशाख पूर्णिमा को हुआ था तथा मृत्यु मौनी अमावस्या अर्थात माघ माह की अमावस्या को हुई थी।

2 अक्टूबर 2016 को श्री राम मोहन चतुर्वेदी द्वारा रामपुर में अपने पिता स्वर्गीय श्री राधा मोहन चतुर्वेदी जी की कविताओं का पाठ करने हेतु आभार- पत्र , जो उस समय पढ़ा गया था :
—————————–
आदरणीय श्री राम मोहन चतुर्वेदी जी
टैगोर शिशु निकेतन तथा राजकली देवी शैक्षिक पुस्तकालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आपने पधारकर अपने पूज्य पिताजी रियासत- कालीन राजकवि स्वर्गीय श्री राधा मोहन चतुर्वेदी जी की कविताओं का पाठ किया, इसके लिए हम आपके अत्यंत आभारी हैं ।
स्वर्गीय श्री राधा मोहन चतुर्वेदी हिंदी साहित्य तथा आध्यात्मिक जगत के गौरव थे। रामपुर के तो वह अत्यंत प्रतिष्ठित तथा महान व्यक्तियों में अग्रणी थे । उनकी प्रतिभा तथा विद्वत्ता से प्रभावित होकर उनके अभिनंदन हेतु उन्हें रियासत के दौर में विशिष्ट आदर प्राप्त होता था तथा राजकवि के रूप में पर्याप्त सम्मान मिलता था।
वह ब्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि थे ।काव्य में कलात्मकता उत्पन्न करने के लिए उसमें भाँति- भाँति से अनूठे प्रयोग करना उनकी विशिष्टता थी। उन्होंने ऐसी काव्य पंक्तियाँ लिखी थीं जो सीधी तथा उल्टी दोनों तरफ से एक जैसी पढ़ी जाती थीं। ऐसे छंद लिखे थे ,जिनकी पहली पंक्ति जहाँ से समाप्त होती थी अगली पंक्ति वहीं से शुरू होती थी। यह रसमय लयबद्ध कविताओं से आगे की चीज थी। आजकल जब अतुकांत कविताओं का काफी फैशन हो चला है, यह काव्यगत माथापच्ची विस्मय पैदा करती है।
राधा मोहन जी में क्रांतिकारी तथा स्वाधीनता संग्राम में भागीदारी की तेजस्विता थी । कोलकाता में व्यवसाय के संबंध में जब वहाँ जाकर रहे तो उन्होंने ‘नवभारत छात्रोत्थान संघ’ की स्थापना की तथा छात्रों को शस्त्र सिखाने का कार्य किया। इसके प्रमाण बंगाली भाषा में तथा हिंदी भाषा में 1939 के आसपास के समाचार पत्रों की कटिंग में उपलब्ध हैं ,जिन्हें बहुत यत्नपूर्वक आपने ( श्री राम मोहन जी ने) अभी तक सँभाल कर रखा है ।
स्वर्गीय कवि श्रेष्ठ आशु कवि थे। व्यक्तित्व सज्जनता से परिपूर्ण तथा प्रभावशाली था ।जब नवाब रजा अली खाँ रामपुर में गाँधी समाधि की स्थापना के लिए स्पेशल ट्रेन से गाँधीजी की चिता की भस्म लेने दिल्ली गए थे ,तो राधा मोहन जी भी उनके साथ थे ।
स्वर्गीय राधा मोहन जी की कथा वाचक के रूप में मधुर भूमिका का स्मरण आज भी नगर के बुजुर्ग करते हैं। स्वर्गीय बृजवासी लाल भाई साहब के निवास पर उनकी कथा रोजाना शाम को चलती थी। वह भक्ति- रस अनूठा था । कथा कहते समय राधा मोहन जी द्वारा गाई जाने वाली प्रिय कविता इस प्रकार है :-
मेरी लाज रघुराज के हाथ में है
धनुष – बाण जिनके वरद हाथ में है

न चिंता मुझे लोक- परलोक की है
अमित शक्ति श्री जानकी नाथ में है

यह कलिकाल क्या बाल बाँका करेगा
कृपा श्री कृपानाथ की साथ में है

अगोचर अगम ब्रह्म गोचर सुगम है
यह सामर्थ्य मोहन प्रनत माथ में है
____________________________
———————————————
राधे मोहन चतुर्वेदी जी की दो कविताएं
____________________________

( 1 )
दीन की द‌शा पै दृष्टि देते हो न दीनबन्धु,
टेक छाँड़ि बैठे हो प्रतिज्ञा पुराचीन की।

याद रखो शेष नित्य नाम लेना छोड़ि देंगे,
सुगति रुकेगी वेगि नारद के बीन की ।।

चैन से न सैन (शयन) क्षीर सिन्धु में करोगे नाथ,
सहनी पड़ेगी ताप आपको भी तीन की।

बिलखि रहे हैं द्विज धेनु औ किसान देखो,
गजब करेंगी आहें दर्द भरी दीन की ॥

( 2 )

दीन की दुनि में कौन रहता है बात जहाँ,
केवल है चाह जर जोरी और जमीन की।

मीन की तरह नेह नीर के पियासे दीन,
गुन की ग्लानि है कदर गुनहीन की ।।

हीन की है हिन्द की दशा ये स्वार्थसाधकों ने,
आप ही बिगारी गैल दुनि को सुदीन की।

दीन की कुगति जमदूत क्या करेंगे ऐसी,
जैसी दुर्दशा धनी करते हैं दीन की ।।

दीन दुखियों के प्रति पक्षधरता को समर्पित राधे मोहन चतुर्वेदी जी के ब्रजभाषा में लिखित दो कवित्त इस दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं कि इनमें जहां एक ओर ईश्वर भक्ति है, वहीं दूसरी ओर अपने आराध्य से कवि संसार के समस्त दुखी प्राणियों के दुख को दूर करने की याचना भी करता है।
इन कविताओं में निर्धन की पक्षधरता तथा धनिकों के व्यवहार के प्रति रोष स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आधुनिक कसौटी पर अगर हम इन कविताओं को रखें, तो यह जनवादी और प्रगतिशील कविताओं की श्रेणी में ही आएंगी। एक अच्छा संसार तभी रचा जा सकता है, जब दीन व्यक्ति विकास के द्वारा उच्च धरातल पर आसीन हो और धनिकों द्वारा उसका शोषण समाप्त हो सके।
____________________________________
लेखक :रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा, रामपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल 9997615451

804 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
बेटी का घर बसने देती ही नहीं मां,
बेटी का घर बसने देती ही नहीं मां,
Ajit Kumar "Karn"
"अपनी शक्तियों का संचय जीवन निर्माण की सही दिशा में और स्वतं
डॉ कुलदीपसिंह सिसोदिया कुंदन
संबंध
संबंध
Shashi Mahajan
सभी कहने को अपने हैं मगर फिर भी अकेला हूँ।
सभी कहने को अपने हैं मगर फिर भी अकेला हूँ।
Sunil Gupta
देकर घाव मरहम लगाना जरूरी है क्या
देकर घाव मरहम लगाना जरूरी है क्या
Gouri tiwari
खिचड़ी यदि बर्तन पके,ठीक करे बीमार । प्यासा की कुण्डलिया
खिचड़ी यदि बर्तन पके,ठीक करे बीमार । प्यासा की कुण्डलिया
Vijay kumar Pandey
मैं अक्सर देखता हूं कि लोग बड़े-बड़े मंच में इस प्रकार के बय
मैं अक्सर देखता हूं कि लोग बड़े-बड़े मंच में इस प्रकार के बय
Bindesh kumar jha
॰॰॰॰॰॰यू॰पी की सैर॰॰॰॰॰॰
॰॰॰॰॰॰यू॰पी की सैर॰॰॰॰॰॰
Dr. Vaishali Verma
कोई दवा दुआ नहीं कोई जाम लिया है
कोई दवा दुआ नहीं कोई जाम लिया है
हरवंश हृदय
अमीरी गरीबी
अमीरी गरीबी
Pakhi Jain
हमारे पास हार मानने के सभी कारण थे, लेकिन फिर भी हमने एक-दूस
हमारे पास हार मानने के सभी कारण थे, लेकिन फिर भी हमने एक-दूस
पूर्वार्थ
मेरे ख्वाब ।
मेरे ख्वाब ।
Sonit Parjapati
आईना
आईना
Pushpa Tiwari
"रहस्यमयी"
Dr. Kishan tandon kranti
मुझे आने तो दो
मुझे आने तो दो
Satish Srijan
ज़माना इश्क़ की चादर संभारने आया ।
ज़माना इश्क़ की चादर संभारने आया ।
Phool gufran
आक्रोश तेरे प्रेम का
आक्रोश तेरे प्रेम का
भरत कुमार सोलंकी
माना कि मेरे इस कारवें के साथ कोई भीड़ नहीं है |
माना कि मेरे इस कारवें के साथ कोई भीड़ नहीं है |
Jitendra kumar
सवेदना
सवेदना
Harminder Kaur
पुरानी खंडहरों के वो नए लिबास अब रात भर जगाते हैं,
पुरानी खंडहरों के वो नए लिबास अब रात भर जगाते हैं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
बुढ़ापा अति दुखदाई (हास्य कुंडलिया)
बुढ़ापा अति दुखदाई (हास्य कुंडलिया)
Ravi Prakash
शुभ दिवस
शुभ दिवस
*प्रणय*
आखरी है खतरे की घंटी, जीवन का सत्य समझ जाओ
आखरी है खतरे की घंटी, जीवन का सत्य समझ जाओ
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
मैं हूँ के मैं अब खुद अपने ही दस्तरस में नहीं हूँ
मैं हूँ के मैं अब खुद अपने ही दस्तरस में नहीं हूँ
'अशांत' शेखर
धरती के कण कण में श्री राम लिखूँ
धरती के कण कण में श्री राम लिखूँ
हरीश पटेल ' हर'
पत्थर दिल का एतबार न कीजिए
पत्थर दिल का एतबार न कीजिए
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
कल में जीवन आस है ,
कल में जीवन आस है ,
sushil sarna
माँ ऐसा वर ढूंँढना
माँ ऐसा वर ढूंँढना
Pratibha Pandey
मुक्तक
मुक्तक
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
4685.*पूर्णिका*
4685.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
Loading...