श्री बालाजी स्तुति
श्री बालाजी स्तुति
———————
मेंहदीपुर अवतार लिया,
भक्तों का उद्धार किया है।
बालरूप प्रगटे यहां,
संकट सबका दूर किया है।।
हे !बाला जी बड़े महान,
तेरा होवे सदा गुणगान।
जो भी तेरे शरण आए दयालु,
सबकी विनय सुनो कृपालु।।
उर के सबका जले चिराग,
मन में हो सदा सकल अनुराग।
बालाजी! करते भक्तों पर चमत्कार,
सबकी पीड़ा हरते, करें सभी पर उपकार।।
सबकी मुरादें प्रभु पूरी करते,
तेरे दर पे जो भी आता।
कष्टों को सब दूर करें,
भक्त खुशी-खुशी घर को जाता।।
दूर-दूर से भक्त हे आते,
अपनी अभिलाषा वो लाते।
सबकी पुकार सुनें बालाजी,
आशीष सभी उनका पाते।।
बालाजी के दर्शन कर,
मानुष खुशियों से भर जाता।
रोग,दोष, क्लेश सब दूर करें,
स्वस्थ, सुंदर मानुष काया पाता।।
सारे जगत में अनुयायी पंथी तेरे,
हरौ नाथ सकल अवगुण मेरे।
पल-पल तेरा सुमिरन करती,
निस दिन तेरा ध्यान धरूं।
तेरी सेवा करना और कोई काम नहीं,
हर-पल में तेरा भजन करूं।।
बालाजी!हम धन्य हो गए,
पाकर प्रेम तुम्हारा।
मेरे सर सदा ही रखना हाथ,
ये मुझ पर उपकार तुम्हारा!!!
सुषमा सिंह*उर्मि,,